टोल शुरू हुआ ही नहीं,टोल से गुजरने पर कट जा रहे हैं वाहनों के पैसे

संवाददाता /दीपक कुमार सिंह

चोलापुर/संसद वाणी :

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में एन एच आई के द्वारा एक नए टोल का निर्माण कराया गया है टोल निर्माण को लेकर शुरू से ही जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला है और टोल पूरी तरह से लगभग तैयार हो चुका है जिसका नियम अनुसार कुछ ही दिनों में एन एच आई के अधिकारियों के द्वारा शुरू किया जाएगा लेकिन टोल शुरू होने से पहले ही वहां से गुजर रहे वाहनों के फास्ट ट्रैक कार्ड से ऑटोमेटिक ही पैसे कट जा रहे हैं जिससे वहां से आने जाने वाले वाहनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता इंटर कॉलेज रतनूपुर के जौनपुर से अपने आवास पर जा रहें अध्यापक देवेंद्र प्रताप नारायण सिंह जब बलरामगंज टोल प्लाजा पर पहुंचे तो जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्होंने ऑफिस पर रुक जानकारी प्राप्त किया और उनसे वहां के बड़े अधिकारी ने यह कहा कि अभी ट्रायल चल रहा है अभी कोई भी सर्विस टैक्स नहीं देना है पर जब वह अपने आवास पर पहुंचे तो (परमहंस नगर कॉलोनी छोटा लालपुर पांडेयपुर वाराणसी) उनके अकाउंट से रुपए कट गए मैसेज देखकर उनके होश भी उड़ गए।

More From Author

Morning news in Hindi

आज होगी CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई , वक्फ विधेयक पर आज होगी JPC की बैठक, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

शहर के रिहायशी इलाका में बिजली के खंभे जर्जर व तार टूटे तथा बने हैं मकड़ जाल, जर्जर व्यवस्था घटना को दे रहा दावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *