वाराणसी/संसद वाणी : नेपाल के काठमांडू में स्थित दिब्यां नगर बौद्ध स्टेडियम में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक हुआ। इस दो दिवसीय इवेंट में वाराणसी एथलीटों ने कुल
9 पदक जीते जिसमे 7 गोल्ड और 3 रजत है। पदक जीतकर पहली बार बनारस आने पर सारे पहलवान का जोरदार कार्तिक वीडियो ने स्वागत किया। बताया जा रहा है कि पहली बार नेपाल के काठमांडू मे साउथ एशियन कॉम्बेट का आयोजन हुआ,जिसमें 8 एशिया देश शामिल हुए। इस आयोजन में भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान श्रीलंका इत्यादि देशों के टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनेकों मेडल्स जीते। वहीं वाराणसी से आने वाले योगेंद्र ने नेपाल के धनुष तोमर को हराकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया साथ ही सीनियर वर्ग 84kg में तुषार सिंह ने अफगानिस्तान के इफतिकार को हराकर भारत के लिए गोल्ड प्राप्त किया और साथ ही रजत पदक भी GI (जूडो) हासिल किया जिसे उनके परिवार गांव के अंदर हर्ष का ठिकाना न रहा तुषार सिंह वाराणसी के छोटे से गांव के बरही नेवादा हरिनाथपुर के रहने वाले है जिनके पिता जी अरविंद कुमार सिंह एक कृषक और सामाजिक कार्य करते है पिता जी अपने बेटे के जीत की खुशी में खुश दिखे साथ ही गांव के लोगो ने उनको सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हे आशीर्वाद दिए बात करें बालिका जूनियर वर्ग में तो भारत के लिए नित्या राय 56kg (गोल्ड )व अंजलि कुमारी 47kg (सिल्वर) ने भारत के लिए मेडल दिलाया। वही सिकंदर राजभर 30kg (गोल्ड),अंश राजभर 50kg (गोल्ड) इत्यादि ने भारत के लिए अनेकों मेडल दिलाए वहीं शिवम कुमार 60kg जूनियर वर्ग मे गोल्ड,उमंग श्रीवास्तव 52kg सीनियर वर्ग मे सिल्वर,धीरज,विश्वकर्मा 50kg जूनियर वर्ग मे गोल्ड प्राप्त किया। इस प्रकार विजेताओं ने अपनी विजय का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों और अपने कोच को दिया। सभी खिलाड़ी द वॉरियर वेयर हाउस भोजुबीर सीतीथ अकादमी में प्रैक्टिस करते जिम ओनर रवि यादव ने बच्चो को ढेरो शुभकामनाए दी वहीं इनके कोच महेश यादव ने कहा कि हमलोगों ने मेहनत की जिसमें खिलाड़ीयों ने भी हमारा भरपुर साथ दिया।
कुंग फू वुसु इंडिया जोइंस सेक्रेटरी गौरव विश्वकर्म बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी
साथ ही सभी वाराणसी में भव्य स्वागत हुआ सभी के गांव वाले अपने बच्चो की जीत की खुशी में भावुक दिखे और पूरा स्टेशन भारत माता की जय से गूंज उठा सभी बचो के परिवार ने उनके आने वाले भविष्य की कामना की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की कामना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here