वाराणसी/संसद वाणी : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय तथा इनरव्हील क्लब वाराणसी शिवाय दोनों ने संयुक्त रूप से अटेसुआ मुर्दहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवश के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय तथा इनरव्हील क्लब वाराणसी शिवाय दोनों ने संयुक्त रूप से अटेसुआ मुर्दहा स्थित प्राथमीक विद्यालय में शिक्षको को नेशनल विलडर्स् अर्वाड से सम्मानित किया गया। सभी शिक्षको को शॉल ओढ़ाकर अर्वाड देकर शुसोभित किया। साथ ही वहाँ पढ़ने वाले दो सौ बच्चों में कॉपी पेन्सील, कटर, रबर व पेन्सिल बॉक्स भी वितरित किया गया। अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने अपने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षको के द्वारा अपने देश के छात्रो को दिए गए योगदान तथा उनके अथक प्रयासों कि भरपुर सराहना की।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने धैर्य और समझ के जरिए हमे शिक्षा और जीवन की चुनौतियों से निपटने में मदद करते है।शिक्षको को कहा कि आपका प्रयास और योगदान अमुल्य है। परिसर में 50 पृक्ष लगाए । साथ ही सभी ने स्कूल और स्कूल परिषर को हरा- भरा रखने के लिए बच्चों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव जयराम त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन राघवेन्द्र सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष सिंह, गौरव सिंह, अभिलाष सिंह, सरिता सिंह, रागीनि सिंह,किरण सिंह, सध्या सिंह व ममता सिंह मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here