प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना अंतर्गत सत्यम नगर कालोनी मे अक्षत सिंह 20 वर्षीय छात्र ने रोशनदान से जंजीर लगाकर फांसी लगा ली। रिश्तेदारों के मुताबिक अक्षत और उसकी माँ किराये के मकान मे रहते थे अक्षत ने अपनी माँ को जिद करके संकट मोचन दर्शन के लिए भेज दिया था और नीचे से सीढ़ी लेकर कमरे मे गया और दरवाजा बंद करके फांसी लगा लिया। अक्षत कि माँ जब दर्शन करके वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था काफ़ी देर आवाज देने पर जब गेट नहीं खुला तो उन्हें अनहोनी कि आशंका हुई आस पड़ोस के लोग भी गेट खुलवाने का प्रयास किया पर गेट नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई लंका सुचना मिलते ही लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और दरवाजे को तुड़वाया तो यूवक गैलरी मे जंजीर से लटकता मिला।
मौके पर फॉरेन्सिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गई । मृतक रोहतास मे कैथी का रहेने वाला था और जयपुरिया स्कूल मे कक्षा 12 का छात्र था और अपने घर का इकलौता बेटा था उसकी एक बड़ी बहन है जो हिमाचल मे पढ़ाई कर रही है मृतक के पिता जीतेन्द्र सिंह किसान है बिहार ही रहते है। घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है.