Jhunjhunu HCL Mine: देर रात खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन 1800 फीट नीचे गिर गई. इसके चलते कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम समेत कंपनी के 14 अधिकारी अंदर ही फंस गए.  

राजस्थान के झुंजुनूं में एक बड़ा हादसा हुआ है. देर रात खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन 1800 फीट नीचे गिर गई. इसके चलते कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम समेत कंपनी के 14 अधिकारी अंदर ही फंस गए. लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और KCC के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है. आसपास के अस्पतालों से सभी एंबुलेंसों को घटनास्थल पर बुलाया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब विजिलेंस टीम कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए शाफ्ट के नीचे गई थी. 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट में कोलकाता की विजिलेंस टीम समेत 14 अधिकारी फंसे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम मंगलवार शाम को खदान में उतरी थी. खदान से निकलते वक्त करीब रात 8:10 बजे लिफ्ट की चेन टूट गई. अधिकारियों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. फंसे हुए को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान नीमकाथाना के खेतड़ी इलाके में स्थित है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here