पहली लगन से ही इस योजना का लाभ दिलाने के दिए निर्देश।

मऊ/संसद वाणी : जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कुल 1051 का लक्ष्य प्राप्त हैं। अब तक 200 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।

जिलाधिकारी ने ब्लॉक एवं नगर पंचायतवार लक्ष्यों का वितरण करते हुए ब्लाकवार टेंडर प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रथम लगन से ही सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समस्त आवेदन पत्रों का ठीक ढंग से शीघ्र सत्यापन करने तथा पात्र लोगों का ही चयन करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, उप जिलाधिकारी घोसी आनंद कन्नौजिया, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारीउपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here