चोलापुर/संसद वाणी: चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना कला में ससुराल गए युवक को पीट दिया जानकारी के अनुसार रौ ना कला में महेन्द्र सोनकर के यहाँ नारियां (नगवा) वाराणसी निवासी अमित सोनकर उम्र लगभग 26 वर्ष की ससुराल है जहाँ वो रात्रि के समय गया हुआ था कुछ युवकों ने चोर समझ पीट दिया मामला चोलापुर थाना पर पहुचा जहाँ पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की गई ।