वायनाड का हाल देखने के बाद राहुल गांधी ने किया बड़ा वादा, हरसंभव मदद के लिए बढ़ाएंगे हाथ 

गुरुवार को राहुल गांधी ने वायनाड आपदा को लेकर कहा था कि ये सब देखकर उन्हें वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा उन्हें 1991 में अपने पिता राजीव गांधी की हत्या पर हुआ था. बता दें कि वायनाड लैंडस्लाइड में करीब 350 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस मुद्दे को दिल्ली और यहां के सीएम समक्ष भी उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि यहां ऐसी तबाही इससे पहले कभी नहीं आई.

Wayanad Landslide: वायनाड की तबाही से बर्बाद हुए लोगों के लिए शुक्रवार को कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से ज्यादा घर बनाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे पहले केरल के एक इलाके में ऐसी तबाही कभी नहीं आई, उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को दिल्ली में भी उठाएंगे. वर्तमान में वायनाड में पीड़ितों की मदद के लिए राहत कैंप लगाए गए हैं और कांग्रेस पार्टी इन राहत शिवरों का दौरा कर रही है. बता दें कि वायनाड में हुए भयावह भूस्खलन में 275 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई घर जमींदोज हो गए हैं. भूस्खलन के बाद पूरा इलाका उजड़ चुका है. सैकड़ों लोग अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं.

हमने प्रशासन और पंचायत के साथ बैठक की

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कल से यहां हूं. मैंने कल भी कहा थाक कि यह एक दर्दनाक हादसा है. हम कल भी घटना स्थल पर गए थे, हम कैंपों में गए, हमने हालातों का जायजा लिया. आज हमने प्रशासन और पंचायत के साथ बैठक की. जहां उन्होंने हमें मृतकों की संख्या, क्षतिग्रस्त घरों और आगे उनकी क्या योजना है इस बारे में जानकारी दी.’

इससे पहले इतनी बड़ी तबाही नहीं आई

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने कहा है कि हम यहां हरसंभव मदद के लिए आए हैं. कांग्रेस पार्टी यहां 100 से भी ज्यादा घरों का निर्माण कराएगी. मुझे लगता है कि केरल के किसी भी एक इलाके में इससे पहले इतनी बड़ी तबाही नहीं आई. मैं इस मुद्दे को दिल्ली, यहां के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाऊंगा कि यह एक अगल स्तर की घटना है और इससे अलग तरीके से ही निपटना चाहिए.’

मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे पिता की हत्या के वक्त किया था

गुरुवार को राहुल गांधी ने वायनाड आपदा को लेकर कहा था कि ये सब देखकर उन्हें वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा उन्हें 1991 में अपने पिता राजीव गांधी की हत्या पर हुआ था. गौरतलब है कि वायनाड लैंडस्लाइड में करीब 350 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

More From Author

गिरफ्तार हुआ यूट्यूबर गुलजार शेख, रेलवे ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखकर बनाता था वीडियो

‘मैने हाथियों की आंखों में भी देखें आंसू ‘, वायनाड हादसे में हाथियों ने बचाई लोगों की जान, सर्वाइवर्स ने बताई बात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *