दरोगा के गाली-गलौज के बाद अयोध्या के गालीबाज दरोगा पर गिरी गाज

UP News: अयोध्या में एक पुलिसकर्मी द्वारा गाली-गलौज करने की घटना सामने आई है. दरोगा साहब एक गांव में किसी विवाद को निपटाने पहुंचे थे लेकिन वे वहां खुद गुंडागर्दी करने लगे.

अभी तक आपने बदमाशों और गुंडों की धमकियों के बारे में सुना होगा लेकिन अब यह धमकी एक पुलिसकर्मी ने दी है. दरअसल यह मामला अयोध्या का है जो एक गांव का विवाद निपटाने आए थे. विवाद निपटाना तो दूर वो उल्टा खुद ही गुंडगागर्दी पर उतर आए. दरोगा साहब की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरोगा का नाम गोविंद अग्रवाल बताया गया है. यूपी पुलिस के दरोगा ने गांव में बच्चों, महिला और बुजुर्गों के सामने ऐसा गाली-गलौज किया जिसके बारे में बताना मुश्किल है. 

निपटाने गए थे विवाद

दरोगा के गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. एसएसपी आरके नय्यर ने दरोगा साहब को लाइन हाजिर कर दिया.जांच के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, वह थाना क्षेत्र रोनाही के एक गांव में विवाद का निपटान करने गए थे लेकिन वह वहां जाकर दूसरे विवाद में पड़ गए. 

अभी तक आपने बदमाशों और गुंडों की धमकियों के बारे में सुना होगा लेकिन अब यह धमकी एक पुलिसकर्मी ने दी है. दरअसल यह मामला अयोध्या का है जो एक गांव का विवाद निपटाने आए थे. विवाद निपटाना तो दूर वो उल्टा खुद ही गुंडगागर्दी पर उतर आए. दरोगा साहब की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरोगा का नाम गोविंद अग्रवाल बताया गया है. यूपी पुलिस के दरोगा ने गांव में बच्चों, महिला और बुजुर्गों के सामने ऐसा गाली-गलौज किया जिसके बारे में बताना मुश्किल है. 

More From Author

चक्रवाती रेमल बना भीषण तूफान, दर्जनों उड़ानें और ट्रेनें रद्द

‘द कपिल शर्मा शो’ में काम दिलाने का किया, फिर ऑडिशन के बहाने किया रेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *