Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में राह चलती महिला से रेप की कोशिश करने वाले एक शख्स को पुलिस ने बड़े ही अनूठे ढंग से पकड़ा है. अब आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक ऐसी घटना जिसे सुनकर आप भी स्तब्ध रह जाएंगे. कानपुर के नमक फैक्ट्री चौराहे का यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कानपुर नमक फैक्ट्री चौराहे पर एक युवक ने शॉपिंग कर लौट रही एक महिला के साथ बीच सड़क पर गिराकर रेप करने की कोशिश की लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. इसी के साथ महिला ने आरोपी के हाथ में दांतों से काट भी लिया. जिसे देख आरोपी घबराकर वहां से भाग निकला.

बीते 14 मई को कानपुर के रावतपुर इलाके में लगभग रात 9 बजे एक महिला खरीदारी करके अपने घर जा रही थी. जब महिला नमक फैक्ट्री के पास पहुंची तो चौराहे के पास एक युवक महिला के उपर पीछे से हमला करते हुए उसे बीच सड़क पर गिराकर रेप करने की कोशिश करता है. उस वक्त महिला ने हिम्मत दिखाई. जिसकी वजह से दरिंदा घबरा गया और महिला को छोड़कर भाग गया.

200 CCTV कैमरों की हुई छानबीन

महिला के साथ हुई इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसकी वजह से यह मीडिया की सुर्खियों में भी आ गया. जब पुलिस को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई, तो पुलिस ने दो दिन बाद घटना की रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए दो किलोमीटर की रेंज में लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की. इसके बाद आरोपी के हुलिए के आधार पर पांच लड़कों को हिरासत में ले लिया गया.

डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए पांच लड़कों में से एक आकिब भी था. जिसने पहले पूछताछ के दौरान कुछ नहीं बताया लेकिन जब उसके हाथ में लगी चोट के बारे में पूछा गया तो वह कुछ साफतौर पर नहीं बता पा रहा था. पुलिस को जब शक हुआ तो पुलिस ने महिला को बुलाकर पूछताछ की जिसके बाद पता चला कि महिला ने आकिब के हाथ में ही काटा था. उसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के उपर पहले से भी चार मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस को आरोपी के साथ मिले बैग को चेक करने पर एक तमंचा और दो अश्लील फोटो भी मिली हैं. पुलिस ने जब आरोपी से पूछा तो उसने कहा कि उस वक्त वह नशे में था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कर रहा था. इस घटना की वजह से पुलिस को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना भी पड़ा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शिनाख्त में लगी है कि कहीं पहले भी इसने इस तरह के अपराध तो नहीं किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here