Artificial intelligence Tools: AI इतना आगे बढ़ चुका है कि अब यह आपकी मदद नौकरी ढूंढने में भी करेगा. अगर आप नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको तीन AI टूल्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं.
आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतना ज्यादा आगे बढ़ चुका है कि इसने कई काम आसान बना दिए हैं. इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है जिससे हमारी मदद होती है. अब AI आपकी मदद नौकरी ढूंढने में भी करेगा. जी हां, अगर आप अपनी कंपनी स्विच करना चाहते हैं तो यहां इस तकनीक के कई टूल्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.
1. Microsoft CoPilot: इस टूल के जरिए आसानी से आप अपना रिज्यूम बना सकते हैं. किसी भी जॉब के लिए रिज्यूम अच्छा होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अच्छे AI टूल के जरिए अपना रिज्यूम बनवाना काफी जरूरी हो जाता है. यह टूल नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) का सपोर्ट कर आपके लिए वर्क एक्सपीरियंस, आपकी स्किल्स का इस्तेमाल कर एक अच्छा रिज्यूम तैयार किया जाता है.
2. RightJoin.Co: इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने लिए एक अच्छी नौकरी खोज सकते हैं. यह एक जॉब मैचिंग प्लेटफॉर्म है. यह टूल आपके रिज्यूम को एनालाइज करता है और आपके लिए एक सही जॉब ढूंढता है.
3. Payscale: कई बार हमें ये समझ ही नहीं आता है कि जितना हमें एक्सपीरियंस है उसके हिसाब से हमारी सैलरी कितनी होनी चाहिए. अच्छी नौकरी तो चाहिए और साथ में अच्छी सैलरी भी चाहिए, तो जरूरी है ये AI टूल. यह टूल सैलरी नेगोसिएशन करता है और आपके एक्सपीरियंस और स्किल्स के हिसाब से सैलरी पैकेज तय करता है. इससे आपको एक अच्छे सैलरी पैकेज वाली नौकरी ढूंढने में मदद मिलती है.