Indian Army: टेरिटोरियल आर्मी के लिए साल में दो बार वैकेंसी निकाली जाती है. इच्छुक उम्मीदवार को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए दो स्टेप में सिलेक्शन किया जाता है.
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी चेक करते हैं. इसके साथ भारतीय सेना में ऑफिसर की नौकरी पाने के लिए NDA, CDS की एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा क्लियर करनी होती है. इन परीक्षा में अप्लाई करने के लिए एक निश्चित आयु सीमा तय की जाती है. अगर आपकी उम्र ज्यादा हो गई है लेकिन फिर भी आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े. बता दें, आप 42 साल की उम्र में भी टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ?
इंडियन आर्मी में साल में दो बार टेरिटोरियल आर्मी के लिए वैकेंसी निकाली जाती हैं. इन पदों पर कैंडिडेट का सिलेक्शन एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होता है. इच्छुक कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना जरूरी है.
योग्यता और आयु सीमा
अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीटेक कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी और टेलीकॉम, बीएससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी) की डिग्री होना आवश्यक है. जो भी कैंडिडेट भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहता है उनकी आयु सीमा 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
ये सर्टिफिकेट होना है जरूरी
इच्छुक कैंडिडेट के पास वेब एप्लिकेशन सिक्योरिटी और प्रवेश पेनेट्रेसन टेस्ट (OSCP, OSEP, OSWA, OSWE), रेड टीमिंग ऑप्स, रेड टीमिंग ऑप्स (सीआरटीपी, सीआरटीई), कंप्यूटर नेटवर्क और इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीसीएनए, सीईएच, एलपीटी), क्लाउड कंप्यूटिंग (Azure A 500, AWS क्लाउड सुरक्षा विशेषता), मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट (एंड्रॉइड), जावा/कोटलिन/फ़्लटर रिएक्ट नेटिव का इस्तेमाल करके मोबाइल डेवलपमेंट का सर्टिफिकेट होना है जरूरी है.
कैसे होगा सेलेक्शन
डॉक्युमेंट्स वेरीफाई होने के बाद कैंडिडेट्स की बेंचमार्किंग योग्यता के अनुसार की जाएगी. वहीं लिखित परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करके कॉल लेटर जारी किया जाएगा. बता दें, लिखित परीक्षा पूरे 100 नंबर का होगा. जिस उम्मीदवार ने 60% या उससे ज्यादा नंबर हासिल करना होता है. इसके बाद PIB यानी प्री-इंटरव्यू होता है.उम्मीदवारों का यह क्लियर होने के बाद फिर एसएसबी में इंटरव्यू होता है. बाद में शस्त्र बल क्लिनिक, नई दिल्ली में चयन किए गए उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. अंत में उनका पुलिस वेरिफिकेशन होगा.