ब्लाक प्रमुख की फॉर्चूनर गाड़ी को बीएचयू के छात्रों ने रोका लगाया ये आरोप

वाराणसी/संसद वाणी : मामला लंका थाना अंतर्गत बीएचयू का है जहाँ एक ब्लैक कलर कि UP 62 CU 0202 फॉर्चूनर बीएचयू के छात्रों ने सिंह द्वार पर रोक कर जमकर बवाल किया। सुचना पर लंका थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझा कर शांत कराया और गाड़ी मे बैठे 3 युवको को पूछताछ करने के लिए थाने भिजवाया।

छात्रों का आरोप था कि ब्लैक कलर कि फॉर्चूनर जिसपर ब्लॉक प्रमुख लिखा हुआ था वो बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के पास हुटर बजाते हुवे भौकाल मे बहुत तेज रफ़्तार से लहराते हुवे चला रहे थे जिससे दो मोटरसाइकिल सवार लोगो का एक्सीडेंट हुवा है । जब हमलोगो ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुवे गोली मरने कि धमकी देने लगे।

More From Author

बीएचयू व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता दवाओं में घपलेबाजी, छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

नित्य रिलैक्सेशन एक्सरसाइज करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक: डॉ मनोज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *