पिंडरा/संसद वाणी : सिंधोरा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव से बकरा चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक युवक और नाबालिक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गए सामान को बरामद किया।
इस बाबत थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दिनदासपुर से बकरा चोरी करने वाले नाबालिक को सहमलपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर एक पशु (बकरा), एक हेक्सा ब्लेड, एक हथौड़ी, 1190 रूपये नगद व घटना में प्रय़ुक्त बाइक बरामद किया।
पूछताछ के दौरान उपरोक्त दोनो ने बताया कि हमलोग मिलकर ग्राम दिनदासपुर से दिन में ही एक बकरा चोरी किए थे । हेक्शा व ब्लेड के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि इसी के मदद से पिछले महीने में हम दोनो मिलकर कटौना प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर 01 अदद स्मार्ट टीवी व 01 अदद मशीन चोरी किये थे जिसको हम दोनो ने किसी अन्जान व्यक्ति को टीवी व मशीन 12000 रूपये में बेच दिया था ।आपस में छः छः हजार रूपये बांट लिये थे । पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएड के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।
गिरफ्तार युवक उत्कर्ष गुप्ता पुत्र श्यामसुन्दर गुप्ता निवासी ग्राम बसन्तपुर तथा नाबालिक उम्र 17 वर्ष को
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार उत्कर्ष के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन चोरी के मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाले में उपनिरीक्षक श्वेतांश पांडेय, अंकित सिंह, हेड कॉन्स्टेबल माधवानंद सिंह,आनंद सिंह व शिवशंकर सिंह रहे।