ब्रायन लारा ने चार टीमों को बताया सेमीफाइनलिस्ट, चोंका देगा ये नाम 

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है.

टी20 विश्व कप 2024 का मंच सज चुका है. 4 दिन बाद ये मेगा टूर्नामेंट एक्शन में होगा. कुल 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, एक ग्रुप में 5 टीमें शामिल हैं. 1 जून से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 29 जून तक लेगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस विश्वकप  में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस बीच वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने सेमीफाइनल की चार टीमें कौन होंगी? इस पर अपनी राय दी है.

ब्रायन लारा ने जिन चार टीमों को सेमीफाइनलिस्ट बताया है, उनमें भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं. अफगानिस्तान को टॉप 4 में रखने वाले वो पहले और अब तक इकलौते दिग्गज हैं. लारा को यकीन है कि राशिद खान की कप्तानी वाली ये टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय जरूरी करेगी.

ब्रायन लारा की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें

1. भारत- टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वो इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

2. इंग्लैंड- इंग्लैंड की कमान स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के हाथ में है. यह टीमें डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

3. वेस्टइंडीज- रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में इस बार ये टीम अपने घर में टूर्नामेंट खेलेगी, इसलिए जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

अफगानिस्तान

4. अफगानिस्तान- राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम में शानदार स्पिनर हैं, जो वेस्टइंडीज में घातक हो सकते हैं.

कुल 20 टीमें ले रही हिस्सा

टी20 विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में हुआ था. इस बार 8वां संस्करण खेला जाना है, जिसका आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है. इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अमेरिका को पहली बार मेजबानी मिली है.

SANSAD VANI

Related Posts

‘वो सिराज, शमी के जैसा’, टीम इंडिया के गेंदबाज की तारीफ में गांगुली ने पढ़े कसीदे

IND vs BAN Test: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दादा ने इस गेंदबाज को लेकर कहा…

Read more

राहुल द्रविड़ के बेटे ने टी20 टूर्नामेंट में किया डेब्यू, जानें कितना चला बल्ला 

Rahul Dravid Son Debut: भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया है. पहले ही मैच में उनका बल्ला…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!