कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वन महोत्सव जन अभियान के तहत मां के नाम किया वृक्षारोपण।

स्कूल चलो अभियान के तहत 3 बच्चों का किया नामांकन, लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर देने का किया आह्वान

मऊ/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी ने शिक्षा क्षेत्र रतनपूरा के कंपोजिट विद्यालय गुलौरी में वन महोत्सव जन अभियान के तहत अपनी मां जीतना देवी के नाम वृक्षारोपण किया। इसके अलावा स्कूल चलो अभियान के तहत उन्होंने जिज्ञासा, रिचा एवं रणवीर का कक्षा एक में नामांकन भी किया।

इस अवसर पर वहां पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे आधी आबादी के लोग भी आत्मनिर्भर बन सके एवं किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके। उन्होंने विशेष कर महिलाओं से लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्हें चूल्हे चौके से दूर रखते हुए उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी सहित सुभासपा पार्टी के स्थानीय नेताओं सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

More From Author

वन महोत्सव के अंतर्गत जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में लगाए जाएंगे कुल 23000 पौधे, बीएसए ने दी जानकारी

‘नीट-यूजी’ 2024 से संबंधित याचिकाओं पर होगी सुनवाई, रूस की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *