मऊ/संसद वाणी : सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय मऊ में जनपद के स्कूल प्रवन्धकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में संचालित स्कूलों के प्रबन्धक उपस्थित रहे। उक्त बैठक में प्रबन्धकों से वार्ता के दौरान एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन), सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल द्वारा बताया गया कि परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र से निर्देशित किया गया है कि परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा स्कूल वाहनों द्वारा घटित हो रही दुर्घटनाओं पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की गयी है, जिसके उपरान्त प्रबन्धकों को यह बताया गया कि स्कूल में संचालित होने वाली वाहनों का सभी प्रपत्र पूर्ण करा लिया जाय तथा अनिवार्य रूप से स्कूल वाहनों का फिटनेस कराने के पश्चात ही वाहनों का परिवहन किया जाय। उक्त बैठक में जनपद के स्कूल प्रबन्धक एवं दयानिधि उपाध्याय, महमूद अहमद, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक, तारा सिंह चौहान, वरिष्ठ सहायक एवं किशुन राम, वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
उक्त के अतिरिक्त जनपद में दिनांक 08.07.2024 से 22.07.2024 तक अभियान चलाकर अनफिट वाहनों को फिटनेस से अच्छादित कराने के निर्देश दिये जा रहे हैं तथा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान आज. दिनांक 8.7.2024 को 06 स्कूली वाहनों को निरूद्ध एवं 15 वाहनों का चालान की कार्यवाही की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here