अन्य विकास कार्यों सहित वर्तमान में संचालित विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश।
मऊ/संसद वाणी : जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने आज जनपद में 5 करोड रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा शासन द्वारा वर्तमान में संचालित विभिन्न अभियानों एवं जनपद में किए जा रहे अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा प्रभारी मंत्री जी द्वारा की गई।
5 करोड रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदाई संस्थाओं पीडबल्यूडी, आरईडी, पैक फेड,यूपीपीसीएल, सी एंड डीएस, सिंचाई विभाग सहित अन्य कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने समस्त कार्यकारी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को पैसे की कमी की वजह से परियोजना में देरी होने पर तत्काल इस संबंध में लिखित रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए, जिससे शासन से धन निर्गत कराया जा सके। इसके अलावा उन्होंने आरईडी द्वारा निर्माणधी कई सड़कों में निर्धारित अवधि बीतने के 1 साल बाद भी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को समय-समय पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने तथा जो भी निर्माण एवं विकास कार्य शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं उसे समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे रेट रिवाइज की स्थिति ना बने। उन्होंने कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों को शर्तों के अनुसार कार्य न करने पर जुर्माना लगाने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने मनमानी करने वाले ठेकेदारों पर अवश्य ही पेनल्टी लगाने तथा उसे ब्लैक लिस्ट करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वर्तमान में शासन द्वारा वृक्षारोपण अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा स्कूल चलो अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री ने सभी अभियानों के दौरान जनप्रतिनिधियों को शामिल कर उनसे सहयोग लेने को कहा। साथ ही वृक्षारोपण अभियान के तहत नदियों के किनारे बसे ग्रामों में गंगा ग्राम नाम से वृहद वृक्षारोपण हेतु आवश्यक प्रयास करने को कहा। इस दौरान जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यकारी संस्थाओं के अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे।