UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पहले वक्फ बोर्ड और अन्य संस्थाओं के नाम पर कुछ लोगों ने इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा था. यह बोर्ड कुछ चुनिंदा लोगों के लिए लूट का जरिया बन गया था. लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार की सख्ती से इस पर रोक लगाई गई है. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और जनता को उसका सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने ककृतिदेवहा कि अब किसी भी जमीन पर जबरन कब्जा करने की छूट नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, “अब किसी बोर्ड के नाम पर जमीनों की लूट नहीं होगी, ये जमीनें समाज के विकास में इस्तेमाल होंगी. स्कूल खुलेंगे, अस्पताल बनेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश में त्यौहार शांति से मनाए जाते हैं, पहले जहां दंगे होते थे, आज वहां पर भाईचारा और कानून का राज है. “अब कोई डर नहीं है, कोई असुरक्षा नहीं है. प्रदेश में हर धर्म और समाज के लोग शांति और सौहार्द के साथ अपने त्यौहार मना रहे हैं. यह हमारी सरकार की कड़ी कार्रवाई और मजबूत प्रशासन का नतीजा है.”
उत्तर प्रदेश में वक्फ की जमीनों को लेकर लंबे समय से विवाद रहे हैं. कई मामलों में देखा गया कि धार्मिक या निजी संस्थाएं इन जमीनों पर बिना अनुमति निर्माण करवा लेती थीं या कब्जा कर लेती थीं. सरकार ने हाल के वर्षों में इस पर सख्ती की है और अब ऐसी जमीनों को समाज के हित में उपयोग करने की योजना पर काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह घोषणा साफ संकेत है कि प्रदेश में अब कानून का राज है और कोई भी व्यक्ति या संस्था सरकार की मंजूरी के बिना सार्वजनिक जमीनों का दुरुपयोग नहीं कर सकेगी.