Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊBJP का अध्यक्ष कौन होगा: Akhilesh Yadav

BJP का अध्यक्ष कौन होगा: Akhilesh Yadav

Politics News: इन दिनों उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में पांच दिन के प्रवास पर हैं. दावा किया जा रहा है कि भागवत के पांच दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो सकती है.

दोनों के मुलाकात के दावों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि हो सकता है कि बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा हो जाए.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर बिना दोनों नेताओं का नाम लिखे कन्नौज सांसद ने तंज कसा. यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा- एक ‘प्रमुख’ एक ‘मुख्य’ को अगर संगी बनाकर शिक्षा के केंद्र में साथ ले जाएं तो ‘46 में 56’ कहनेवालों की अनूठी समझबूझ से विद्यार्थियों का और भी अधिक ज्ञानवर्धन होगा और साथ ही उनके दल का अध्यक्ष कौन बनेगा बहुत दिनों से लंबित इस विषय पर भी चर्चा करने का अवसर मिल जाएगा.

भागवत, 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक वह वाराणसी दौरे पर हैं.इस दौरान वह निवेदिता शिक्षा सदन में प्रवास करेंगे. यहीं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारको से लाकात भी करेंगे. माना जा रहा है कि वाराणसी मंडल सहित आसपास के जनपद में संघ को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वह अलग-अलग पदाधिकारीयों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह काशी के धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन पूजन करने के लिए जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments