दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत भटपुरवा खुर्द गांव में ओमकार पटेल उम्र लगभग 32 वर्ष नामक सिपाही ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या,बलिया में पोस्टिंग थी आजमगढ़ डीआईजी कार्यालय से संबंध थे, सिपाही की शादी ज्योति पटेल से 2 वर्ष पूर्व चांदमारी लालपुर में हुआ था, आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस आगे के कार्रवाई में जुटी है, सिपाही दो भाई है,दूसरा भाई भी पुलिस विभाग में ही कार्यरत है,