Rahul Dravid Son Debut: भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया है. पहले ही मैच में उनका बल्ला नहीं चला. वो सिर्फ 7 रन बना पाए. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वो फ्यूचर में कमाल करेंगे.
टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने टी20 डेब्यू कर लिया है. उन्होंने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 में मैसूर वारियर्स के लिए अपने पहले ही मैच में 7 रन बनाए. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि समित अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में बड़ा नाम करेंगे, हालांकि उनका पहला मैच अच्छा नहीं गया. भले ही समित का बल्ला नहीं चला हो, लेकिन उनकी टीम को 7 रनों से जीत मिली.
महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में समित मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं. पहले मैच में 7 रन बनाकर कैच आउट हुए समित की यह मात्र शुरुआत है, अभी उन्हें क्रिकेट में लंबा सफर ततय करना है. मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपए में समित को अपने साथ जोड़ा है. उनकी उम्र अभी महज 18 साल है. वो करुण नायर की कप्तानी में खेल रहे हैं. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो महाराजा ट्रॉफी के दूसरे मैच में नम्मा शिवामोगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मैसूर वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 159 रन लगा दिए. आधी टीम 79 रन बनाकर लौट गई थी, लेकिन आखिर में 9वें विकेट के लिए मनोज भंडगे और किशन बिदारे के बीच 55 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जिसने टीम को 159 तक पहुंचा दिया.
बारिश से प्रभावित रहा मैच
यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, इसलिए डकवर्थ लुईस नियम लगा, जिसके बाद नम्मा शिवामोगा को 9 ओवर में 88 रन का टारगेट दिया गया, जिसका पीछा करते हुए टीम 5 विकेट खो कर 80 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई.