राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
जनपद आजमगढ़ में 18 दिसंबर से होने वाले आजमगढ़ महोत्सव को लेकर जिले के हरिऔध कलाकेन्द्र में लगातार रिहर्सल चल रहा है। इस रिहर्सल और फैशन शो में महिलाओं और लड़कियों के कपड़ो पर काशी विश्वनाथ के मंदिर और राधा कृष्ण की तस्वीरें सामने आई हैं। इस फैशन शो की यह फुटेज बाहर आने के बाद लगातार इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है।

आज़मगढ़ जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी हों उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला प्रशासन के इस कृत्य से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। सरकार को बदनाम कर रहे अधिकारी फैशन-शो के कपड़ो में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और राधा कृष्ण की तस्वीरों वाले ड्रेस के सामने आने से जिले में बवाल मचा हुआ है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को भी ट्वीट करते आजमगढ़ के अधिकारियों पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। इस पूरे कार्यक्रम में जिस तरह से प्रशासन की नजर नहीं पड़ी वह बेहत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिले के अधिकारी लगातार सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में कोई भी त्योहार होता है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कान्फ्रेसिंग से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हैं। इसके बावजूद जिस तरह से फैशन शो में मंदिरों और देवी-देवताओं की तस्वीरें आई हैं। ऐसे में इसके दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here