अफगानिस्तान में बाढ़ और भूकंप ने बरपाया कहर, दहशत में लोग

Afghanistan Floods: अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके में अचानक आई बाढ़ से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा बगलान प्रांत प्रभावित बताया जा रहा है. तालिबान सरकार ने प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य चलाने का दावा किया है.

अफगानिस्तान में बाढ़ और भूकंप की दोहरी मार झेल रहा है. उत्तरी इलाके में आई बाढ़ से अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ में सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. साथ ही कई घरों को नुकसान पहुंचने और लोगों के लापता होने की भी खबर है. सोशल मीडिया पर बाढ़ की भयानक तस्वीरें और वीडियोज वायरल है. लगभग 2,000 घर, तीन मस्जिदें और चार स्कूल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, अफगानिस्तान में आज सुबह भूकंप के भी झटके लगे हैं. सुबह करीब छह बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. 

तालिबान अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ के बाद कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक घायल हो गए हैं. बघलान प्रांत के पांच जिलों में भारी बारिश के बाद दर्जनों लोग लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में पानी की तेज धार दिख रही है, जो अपने पीछे विनाश के निशान छोड़ रही है. 

More From Author

स्वीडन और अफ्रीका में तेज सौर तूफान, इन सेवाओं में आ सकती हैं बाधा

दर्शन के लिए वाराणसी आई बुजुर्ग महिला अपने परिजन के साथ बिछड़ गयी,सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *