बंगाल से हिमाचल तक कांग्रेस और TMC का जलवा, BJP को लगा झटका

Bye Election Results: आज आए उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका मिला है. 13 में से सिर्फ दो सीटों पर ही बीजेपी जीत पाई है. पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका लगा है. वहीं, ज्यादातर सीटों पर यह देखा गया है कि उन पार्टियों को जीत मिली है जो सत्ता में हैं.

हाल ही में देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए थे. इन सभी सीटों पर आज नतीजे आए हैं. हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोशिशों को झटका लगा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का दबदबा साबित हुआ है. तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में सत्ताधारी दलों की ही जीत हुई है. बिहार की एक विधानसभा सीट रुपौली पर भी उपचुनाव हुए थे जिसके नतीजे काफी रोचक हैं. उपचुनाव के नतीजे जहां कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी के लिए खुशी लेकर आए हैं, वहीं बीजेपी को एक बार फिर से झटका लगा है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का दबदबा

हिमाचल प्रदेश में कुल तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली देहरा सीट पर कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है. यहां से चुनाव में उतरी सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने बीजेपी को हरा दिया है. नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा चुनाव जीत गए हैं. वहीं, हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा ने बाजी मारी है. इस तरह तीन में दो सीटें कांग्रेस के हिस्से में गई हैं तो एक सीट पर बीजेपी को जीत मिली है.

पंजाब में AAP ने बचाई सीट

पंजाब की जालंधर (वेस्ट) सीट से AAP के विधायक रहे शीतल अंगुराल बीजेपी में चले गए थे. इसी के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुए. AAP ने बीजेपी से आए मोहिंदर भगत को चुनाव में उतारा. वहीं, बीजेपी ने शीतल अंगुराल को चुनाव लड़ाया. इस चुनाव में मोहिंदर भगत 55,246 वोट पाकर विजयी रहे. वहीं, शीतल अंगुराल 37,325 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर रहीं और शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर सिर्फ 1242 वोट ही मिले.

बंगाल में दीदी का जलवा जारी

पश्चिम बंगाल की कुल 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए थे. इन चारों ही सीटों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का जलवा जारी है. रानीगंज सीट पर टीएमसी के कृष्णा कल्याणी, राणाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी और बागड़ा से मधुपर्णा ठाकुर को जीत मिली है. माणिकटाला सीट पर टीएमसी की सुप्ति पांडेय को जीत मिली है.

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए रोमांचक चुनाव में आखिरी बाजी बीजेपी के हाथ लगी है. यहां बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह को 83105 वोट मिले और वह विजेता बने. वहीं, कांग्रेस के धीरेन शाह को 80078 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे.

उत्तराखंड में कांग्रेस का जलवा

उत्तराखंड की दोनों सीटों परर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने जीत हासिल की है. वहीं, मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बाजी मारी है.

बिहार में हो गया खेला?

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल और आरजेडी की बीमा भारती को हराकर चुनाव जीत लिया है.

तमिलनाडु में DMK को बढ़त

तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके ने जीत हासिल की है.

More From Author

 अयोध्या को लेकर सियासी घमासान, ‘जमीन घोटाले’ की वजह से हारी BJP?

अपनी पार्टी अपनी सरकार पर सवाल उठाने लगे BJP नेता, बोले -” अगले चुनाव में बीजेपी के मुश्किलें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *