IND vs BAN Test: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दादा ने इस गेंदबाज को लेकर कहा कि उसके पास शमी और सिराज जैसी क्षमता है. इसलिए आकाशदीप पर नजर रखने की जरूरत है.
IND vs BAN Test: टीम इंडिया के मौजूदा तेज गेंदबाजों पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज का नाम सामने आता है, लेकिन अब इन स्टार्स के बीच एक और नए नाम ने दस्तक दी है, जिसे लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है. खुद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इस बॉलर को बेहतरीन बताया. आखिर कौन है ये गेंदबाज, जिसकी तारीफ में गांगुली ने कसीदे पढ़े हैं, चलिए जानते हैं.
सौरव गांगुली ने जिस तेज गेंदबाज की तारीफ की है वो कोई और नहीं बल्कि दलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में कातिलाना गेंदबाजी करके 9 विकेट लेने वाले आकाशदीप हैं. गांगुली ने कहा आकाश दीप सिराज और शमी की गति से मेल खाने में सक्षम है. इस खिलाड़ी पर नजर रखनी होगी.
सौरव गांगुली ने आगे कहा ‘आकाश दीप एक बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज है. वह तेज गेंदबाजी करता है और लंबे समय तक गेंदबाजी करने में सक्षम है. मैंने उसे बंगाल के लिए खेलते देखा है. वह सिराज और शमी जितना ही तेज होगा. वह एक ऐसा गेंदबाज है जिस पर नजर रखनी होगी.’
टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप टीम इंडिया के लिए इसी साल डेब्यू कर चुके हैं. जिसके बाद अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी चुना गया है. वो अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी करेंगे.
दलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में 9 विकेट लिए
दलीप ट्रॉफी में आकाश दीप इंडिया ए का हिस्सा हैं, उन्होंने पहले मुकाबले में इंडिया बी के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की और दोनों पारियों में 9 विकेट लिए. हालांकि उनकी टीम यानी इंडिया ए को 76 रनों से हार मिली. आकाशदीप की इस शानदार बॉलिंग के दम पर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है.