Rishabh Pant बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

Cricket News: आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत (Rishabh Pant), उन्हें 27 करोड़ रुपए की बोली लगी. पंत पर यह बोली लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) (26.75 करोड़) के नाम था. अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था. केकेआर ने स्टार्क पर आईपीएल 2024 के लिए 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी.

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने RTM की कोशिश की, लेकिन लखनऊ ने तुरंत अपनी रकम बढ़ा दी. फिर दिल्ली ने हाथ खड़े कर दिए. इस तरह लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में लिया.

कोलकाता को पिछले साल चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी आईपीएल 2025 की नीलामी में काफी मोटी रकम मिली. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. अब ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज किया था. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने रिलीज किया था तो ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था. अब अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में और ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा है. माना जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी मिल सकती है.

More From Author

जहर खाने से युवती की मौत

संभल में पुलिस पर पथराव को लेकर बोले Ram Gopal Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *