आजमगढ़/संसद वाणी : अभया महिला सेवा संस्थान की डॉ निर्मला प्रसाद वर्मा जिला आजमगढ़ से मिसेज आजमगढ़ की प्रतियोगिता बनारस यूपी में ऑर्गेनाइज किया गया। जिसमें आजमगढ़ की डॉक्टर निर्मल प्रसाद वर्मा ने जाकर प्रतिभाग किया और वह वहां से मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीत जनपद आगमन पर उनके घर जाकर सभी आजमगढ़ के लोग उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं उनको बधाई देने में वाले लोगों में हीरा पट्टी की रंजन सिंह, अनीता शुक्ला, सोनी अग्रवाल, आभा सिंह, रंजना दुबे, अंजली सिंह, कुसुम मिश्रा, प्रतिभा सिंह, अनीता सिंह, सारिका सिंह और उनके परिवारजन सभी लोगों को माला पहनकर उनको बधाई दिए ऐसे ही टैलेंटेड महिलाएं समाज में एक उदाहरण है यह सोशल वर्कर भी है और एक डॉक्टर भी हैं जो की बहुत ही अच्छी नेक दिल महिला है इनका नेचर इनका संस्कार बहुत ही अच्छा है और ऐसी महिलाएं समाज के लिए उदाहरण हैं

उनके परिवार के लोग कुछ दूर-दूर से आए डॉक्टर और भारतीय जनता समाज पार्टी के महासचिव अंबिका प्रजापति मोनिका राजन रेनू माधवी सिंह और अनामिका सिंह पालीवाल सहित सभी सम्मानित गढ़ उपस्थित रहे और सभी ने उनका स्वागत किया वही डॉ निर्मला प्रसाद वर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here