होटल स्टॉफ ने कैब में रखी ट्रॉली बैग, अंदर से मिली लाश, जानें माजरा 

Bhopal Sheetal Kaushal Murder: मनाली में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान होटल स्टाफ को शक हुआ, तो पुलिस बुला ली गई. जब बैग खोला गया तो अंदर लड़की की लाश मिली. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. साथ ही आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.

मनाली के होटल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की. फिर लाश को ट्रॉली बैग में डाल दिया. आरोपी ने होटल स्टॉफ से चेकआउट करने और कैब बुलाने की बात कही. जब कैब आ गई तो आरोपी ने ट्रॉली बैग को कार में रखने को कहा. इसी दौरान होटल स्टाफ को बैग भारी लगा और उन्हें शक हुआ. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रॉली बैग खोला, तो अंदर से लड़की की लाश मिली. पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया और मामले की पड़ताल में जुट गई. 

मृतका की पहचान भोपाल की रहने वाली 26 साल की शीतल कौशल के रूप में, जबकि आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल के रहने वाले विनोद ठाकुर के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों रिलेशन में थे और मनाली घूमने आए थे. पुलिस को फिलहाल वारदात के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पता चला है कि शीतल और विनोद 13 मई को घूमने के लिए मनाली पहुंचे थे. 

15 मई को चेकआउट किया, बैग देख स्टाफ को हुआ शक

पुलिस के मुताबिक, होटल स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि 13 मई को होटल आने के बाद दोनों दो दिनों तक घूमते रहे. 15 मई को विनोद ने चेकआउट किया और सामान लेकर बाहर आया. रिसेप्शन पर विनोद ने होटल स्टॉफ से कैब मंगवाने को कहा. जब कैब आई तो विनोद ने ट्रॉली बैग को कार में रखने को कहा. पुलिस ने बताया कि जब होटल से स्टाफ ने बैग को उठाया तो वो भारी था. उसे शक हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रॉल बैग खुलवाया तो उसमें से लड़की की लाश मिली.

पुलिस के आने से पहले आरोपी भागा, फिर पकड़ा गया

पुलिस के मुताबिक, होटल स्टाफ की ओर से मिली जानकारी के बाद जब टीम वहां पहुंची, तो आरोपी फरार हो गया. हालांकि उसे बाद में पकड़ लिया गया. कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने कहा कि फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि लड़की की हत्या क्यों और कैसे की गई. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. साथ ही आरोपी बॉयफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है.

More From Author

अनशनरत प्रो ओमशंकर के समर्थन में छात्रों ने रखा एकदिवसीय उपवास

चीफ जस्टिस ने सुनाया अपने जुगाड़ का किस्सा, सुन जज भी रह गए हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *