वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना अन्तर्गत संकट मोचन पोस्ट ऑफिस के पास आज दीपक सिंह राजवीर अधिवक्ता द्वारा एनआरसी लागू करने के लिए आज प्रधान मंत्री को अपने खून से पत्र प्रधान मंत्री कार्यालय और उनके आवास पर पोस्ट ऑफिस द्वारा स्पीड पोस्ट किया गया।
खून बहाना है जरूरी क्योंकि एनआरसी लागू करना है हिंदुस्तान की मजबूरी।
आज वाराणसी निवासी भाजपा नेता (अधिवक्ता) दीपक सिंह राजवीर ने अपने रक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र लिख किया एन आर सी लागू करने का अनुरोध । दीपक ने बताया की बीते कुछ वर्षों में जो स्थिति आस पड़ोस के देशो मे हम देख रहे जिस तरह से आतंकवाद अपने चरम सीमा पर है, एक तरफ जहा बंगलादेश मे विरोध को देख कट्टरपंथी घुसपैठिए अपने हिंदुस्तान मे दाखिल हो जाते है ऐसी स्थिति मे नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप लागू करना बहुत जरूरी है, आप अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, अफ्रीका, चाइना जाके बस सकते है क्या? अगर नहीं तो फिर हिंदुस्तान कोई अनाथालय थोड़े है की कोई भी आए और घुस जाए। देश मे बढ़ती आबादी की यह भी एक वजह है जिसमे करोड़ों की संख्या मे अन्य देश के कट्टरपंथी घुसपैठिए आकर अपने हिंदुस्तान में चाय, चाट, जूस का ठेला लगा रहे है अपराध को बढ़ावा दे रहे है भारत में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे है साथ ही केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का फर्जी दस्तावेज बनवा लाभ भी ले रहे है।
ऐसी स्थिति अगर एनआरसी लागू नही किया जाएगा तो जो संकट देश मे मुगल और अंग्रेजो के समय था उससे भी बड़ी समस्या भविष्य में आने की संभावना और प्रबल हो जाएगी। निश्चित तौर पर हिंदुस्तान एक धर्म निरपेक्ष देश है उसका साफ उदाहरण यह है की पाकिस्तान से विभाजन के समय देश में जितनी आबादी मुसलमानो की थी उसमे बढ़ोतरी बहुत रफ्तार से हुई है जबकि सद्भावना और सादगी के प्रतीक पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू 20% से घट कर 5-7% हो गए है और उनका दमन और शोषण किया जा रहा। बीते दिनों बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समेत अन्य के ऊपर हुए अत्याचार और खून खराबा पूरे विश्व ने देखा है जो अभी भी लगातार जारी है, अपने ही देश के पश्चिम बंगाल मे हालत असामान्य है और वहा की सरकार सिर्फ अपने सरकार बनी रहे इस कारण बहुत तेजी से बाहरी कट्टरपंथी घुसपैठियों को शरण दे रही है। देश में निवास करने वाले देशभक्त जो भारत माता में आस्था और विश्वास रखते है उन्हे यह भरोसा है की नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व एनआरसी संभव हो पाएगा और करोड़ों लोगो का भविष्य सुरक्षित हो पाएगा।