वाराणसी/संसद वाणी : गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में गुरुवार को बीए और बीएससी अंतिम वर्ष के छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं संग सुखद विदाई समारोह रंगारंग रूप में जूनियर छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम व प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा के समझ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्राओं को लक्ष्य लेकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक लगा स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान रैंप शो, परिचय, नृत्य, आंख बंद कर साड़ी बांधना, म्यूजिकल चेयर, मिस आदि मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. रीना गुप्ता, गौरव उपाध्याय, मुकेश यादव, अनीता देवी, डॉ. प्रीति, अमृता सिंह, स्नेहा मिश्रा, मनीषा पाल, राजेश सिंह, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, रामजी यादव समेत अन्य प्रवक्तागण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here