About Odisha CM Mohan Charan Manjhi: भाजपा नेता और क्योंझर सीट से विधानसभा का चुनाव जीते मोहन चरण मांझी ओडिशा के नए सीएम होंगे. इसी के साथ ओडिशा में पहली बार भाजपा का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. मांझी इससे पहले तीन बार क्योंझर सीट से चुनाव जीत चुके हैं. आदिवासी समुदाय से आने वाले मांझी को संगठन चलाने का अच्छा अनुभव है.
नवीन पटनायक का 24 साल का शासन खत्म होने के बाद ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. मोहन चरण मांझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया. बता दें कि मोहन चरण मांझी ने क्योंझर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेडी के मीना मांझी को करीब 87,815 वोटों के अंतर से हराया था. मोहन मांझी 12 जून को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मांझी ओडिशा के 15वें सीएम होंगे.
कौन हैं मोहन मांझी
53 वर्षीय मोहन मांझी आदिवासी समुदाय से आते हैं. मांझी पहली बार 2000 में क्योंझर सीट से विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने 2004, 2019 और अब एक बार फिर से क्योंझर सीट से ही चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. चार बार के विधायक रहे माझी को सामाजिक सेवा और संगठन चलाने का अच्छा अनुभव है.
शैक्षिक योग्यता
मांझी की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने ढेनकनाल लॉ कॉलेज से LLB की पढ़ाई की है.
संपत्ति
विधानसभा चुनाव के दौरान मोहन चरण मांझी द्वारा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार, 2022-23 में उनकी कुल आय 425340 रुपए थी, 2023-24 में 420600 रुपये और 2024-25 में कुल 422370 रुपये थी. उनकी कुल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 64 लाख रुपये है. उनका खुद का मुख्य व्यवसाय खेती है. इसके अलावा उनकी खुद की पेंशन, पत्नी का कारोबार और पत्नी के नाम पर पेट्रोल पंप भी है.
प्रभाती परीदा और केवी सिंह देव होंगे डिप्टी सीएम
प्रभाती परीदा और केवी सिंह देव को ओडिशा का डिप्टी सीएम बनाया गया है. प्रभाती परीदा ने निमापारा विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) के दिलीप कुमार नायक को 4,588 वोटों के अंतर से हराया था. केवी सिंह पटनागढ़ के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पहले उन्हें ओडिशा के सीएम पद की रेस का अहम दावेदार माना जा रहा था. 67 वर्षीय सिंह छठी बार पटनागढ़ सीट से विधानसभा का चुनाव जीते हैं. उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा-बीजेपी गठबंधन की सरकार में मंत्री के रूप में भी काम किया. वह 2013 से 2016 तक ओडिशा बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.