प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : मामला लंका थाना का है जहाँ दो लड़के मिर्जापुर वेब सीरिज के धुन पर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुवे अपने दोनों पैरो गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखकर मालवीय जी कि प्रतिमा के चारो तरफ गाड़ी से घूम घूम कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर लंका पुलिस हरकत मे आई और वाइरल वीडियो के आधार पर दो युवाको कि पहचान 1-वेद प्रकाश यादव पुत्र गोपाल यादव सिर करहिया जो कालीन भैया का रोल निभा रहा था तथा दूसरा अमन यादव उर्फ़ कट्टा पुत्र दशरथ लाल सिर का रहने वाला है जो कालीन भैया के बड़ीगार्ड का रोल निभा रहा था।
दोनों अभियुक्तों को बीएचयू कैम्पस से गिरफ्तार किया गया है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने अपनी अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर समुचित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। कालीन भैया का रोल निभा रहे अभियुक्त वेद प्रकाश यादव का पुराना आपराधिक इतिहास ही है। लंका थाने पर कई धाराओं मे लगभग तीन मुक़दमे पंजीकृत है।