वाराणसी/संसद वाणी : सनबीम भगवानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मिशन शक्ति पांचवें चरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईपीएस एडीसीपी ममता रानी रही। नारी की सुरक्षा और सम्मान को लेकर के चर्चा की ममता रानी ने बताया कि 3 अक्टूबर से ही मिशन शक्ति का पांचवा चरण चल रहा है जिसमें 9 अभियान संचालित किये जा रहे है। जिसमे ऑपरेशन मजनू के तहत ये बच्चों के स्कूल के बाहर सक्रिय रहे पुलिस और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा स्कूलों मे जाकर महिलाओ और छात्रों जागरूक करें। जिससे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाये और महिलाएं खुलकर अपनी बातें सामने रख सके। उन्होंने कहाँ कि ये अभियान 90 दिनों से विशेष रूप से स्कूलों, तथा भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे जाकर शाशन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे मे बताया जा रहा है कि किस तरह से महिलाओ और बच्चियों को सामाजिक और आर्थिक उन्नति हो सके।

ममता रानी ने कहा कि इस अभियान से महिलाओ के अंदर इतनी जागरूकता आई है कि वो अपनी बाते खुल कर कहती है। सनबीम के प्रिंसिल सौरभ सेन ने कहाँ कि मौजूदा सरकार ने नारी सशक्ति करण पर और नारी सुरक्षा पर बहुत ज्यादा काम कर रही है। जिससे बच्चों को नये कानून कि जानकारी मिल रही है|