Morning news in Hindi

Morning news in Hindi: देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर; हसीना US को आइलैंड दे देतीं तो बरकरार रहती सत्ता 

कल की बड़ी खबर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप केस की रही, इस मामले में कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांगों को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। एक खबर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना से जुड़ी रही, उन्होंने इस्तीफा देने के बाद पहली बार बयान दिया है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

राहुल गांधी की अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में रांची की अदालत में पेशी होगी। राहुल ने 2018 में एक रैली के दौरान अमित शाह को हत्यारा कहा था।

चुनाव आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर हरियाणा जाएगी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर इसी साल चुनाव होने हैं।

हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI चीफ का जवाब, कहा- हमारी जिंदगी खुली किताब

अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया था कि बुच और उनके पति धवल की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। बुच ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पति धवल के साथ एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘हमारा जीवन और फाइनेंसेस एक खुली किताब है।’ वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच के नाम पर अडाणी को बचाने की साजिश रची है।

राहुल के 3 सवाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से 3 सवाल पूछे हैं। पहला- SEBI प्रमुख ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया। दूसरा- निवेशकों ने पैसा गंवाया तो यह किसकी जिम्मेदारी बनती है। तीसरा- क्या सुप्रीम कोर्ट इसका स्वत:संज्ञान लेगा।

पेरिस ओलिंपिक का समापन: क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और श्रीजेश ने तिरंगा थामा

पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 का समापन हो चुका है। क्लोजिंग सेरेमनी में 100 से ज्यादा आर्टिस्ट, कलाबाज, डांस और सर्कस के कलाकारों ने परफॉर्मेंस दिया। 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ओलिंपिक फ्लैग अमेरिका को सौंपा गया। अमेरिका लॉस एंजिलिस में 2028 के ओलिंपिक की मेजबानी करेगा।

दावा- शेख हसीना बोलीं- US को आइलैंड दे देती तो सत्ता नहीं जाती, मैं बांग्लादेश लौटूंगी

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना ने कहा है कि अमेरिका को सेंट मार्टिन आइलैंड न देने की वजह से उनकी सरकार गिराई गई है। हसीना ने अपने करीबी सहयोगियों से कहा, ‘मैं सेंट मार्टिन द्वीप और बंगाल की खाड़ी को अमेरिकी कंट्रोल में देकर अपनी कुर्सी बचा सकती थी। वे छात्रों के शवों के जरिए सत्ता हासिल करना चाहते थे। लेकिन मैंने पद छोड़कर ऐसा नहीं होने दिया।’ रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना ने जल्द बांग्लादेश लौटने का वादा किया है।

इस्तीफे के बाद हसीना का पहला बयान: इस्तीफे के बाद यह पहला मौका है, जब हसीना ने कोई बयान दिया है। जून 2021 में बांग्ला अखबारों में दावा किया गया था कि अमेरिका, बांग्लादेश से सेंट मार्टिन द्वीप की मांग कर रहा है। वह 3 वर्ग किमी वाले इस आइलैंड पर मिलिट्री बेस बनाना चाहता है। म्यांमार से इसकी दूरी 5 मील है। जून 2023 में हसीना ने कहा था कि विपक्षी BNP पार्टी अगर सत्ता में आई तो सेंट मार्टिन बेच देगी।

More From Author

सावन का चौथा सोमवार

चोलापुर पुलिस ने गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *