पिंडरा/संसद वाणी : हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बुधवार को पीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम पिंडरा को सौंपा और बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने और क्रिकेर मैच निरस्त करने की मांग की।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को दिए ज्ञापन में मांग किया कि जब तक बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार बंद नहीं हो जाते तब तक भारत- बांग्लादेश क्रिकेट मैच रद्द कर देना चाहिए।
बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचार बंद न होने तक क्रिकेट मैच के साथ बांग्लादेशी कलाकारों के सभी कार्यक्रम रद्द करने की मांग हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से की गई। इसकी प्रतिलिपि केंद्रीय खेल मंत्री, विदेश मंत्री और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को भी भेजी गई ।
पत्रक सौंपने वालों में एडवोकेट उमेश, कुमार सिंह ,एडवोकेट श्यामशंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह, उर्फ अनुपम, अतुल कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, भरत, ज्ञानचंद्र पटेल, आदर्श पटेल व वीरेंद्र वर्मा रहे।