पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि मानव सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। चिकित्सक इसे ईमानदारी से करे।
उक्त बातें सेवा पखवाड़ा के तहत पिंडरा पीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण व आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए कही।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहाकि जीवन के व्यस्ततम समय मे से शरीर के लिए एक घंटा निकालें और उसमें योगासन एवं व्यायाम तथा दैनिक शारीरिक क्रियाकलाप करें। जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, क्षय रोग, महिला रोग आदि रोगों से पीड़ित 357 रोगियों का उपचार किया गया। इस दौरान सफाईकर्मी की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में एडिशनल सीएमओ डॉ एचसी मौर्य, बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी, पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 अमित सिंह, डॉ अनुपम सिंह के अलावा बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती भी उपस्थित रही।