पिंडरा/संसद वाणी : ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्र की लंबी उम्र की कामना को लेकर जीवित्पुत्रिका का पर्व धूमधाम से परंपरागत ढंग से मनाया गया। बुधवार को अपराह्न के बाद गांव के तालाब के किनारे महिलाएं जुटी और लोक परम्पराओं पर गीत व कहानी सुनी। वही दोपहर तक बाजारों में चहल पहल दिखी।
ग्रामीण क्षेत्र के पिंडरा, फुलपुर, मंगारी, बाबतपुर, कुआर, नयेपुर, कठिराव व खालिसपुर समेत अनेक बाजार में दोपहर तक फल,फूल व मिठाई के दुकानों पर भीड़ दिखी। अपराह्न बाद गांव के तालाब के किनारे जीवित्पुत्रिका का पूजन करने के लिए भीड़ दिखी। वही कई परिवार के लोग मनौती पूरी होने पर गाजे बाजे के साथ पूजन स्थल पर पहुँची। वही निर्जला ब्रत महिलाओं ने एक दिन पहले नहाय खाय के साथ ब्रत शुरू किया और गुरुवार को सुबह ब्रत का पारण किया। इस दौरान पुत्रो की लंबी उम्र की कामना को लेकर जीवितिया माँ का विधि पूजन किया। दूसरे दिन सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर ब्रत का पारण किया ।