इष्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर विदेशी ऑनलाइन कंपनिया फिर से देश मे अपना पांव पसार रही – शशिप्रताप सिंह

व्यापारियों के पेट पर विदेशी ऑनलाइन कंपनियां लात मार रही है इसे सरकार तत्काल बंद करे- सुजित गुप्ता

वाराणसी/संसद वाणी : नेशनल इक्वल पार्टी व भामाशाह पार्टी द्वारा संयुक्त एक दिवसीय धरना शास्त्री घाट वाराणासी पर किया गया जिसमें संचालन संदीप जायसवाल ने किया।

मुख्य अथिति भामाशाह पार्टी अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा आज ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा देश पर कब्जा कर यहाँ के बनिया दुकानदार ठेला पटरी पर समान बेचकर अपनी जीविकोपार्जन करने वाले व्यपारियो के पेट पर लात मारने का काम कर रही है|
पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से बढ़ रहे खरीदारी से परेशान व्यापारियों की हक की आवाज उठाते हुए विदेशी आनलाइन कंपनियों को तत्काल बंद करने की मांग करते है।


इस दौरान सुजित गुप्ता ने व्यापारी सुरक्षा परिषद गठन की मांग किया

विशिष्ट अतिथि नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह इष्ट इंडिया कंपनी देश मे पाव धीरे धीरे पसार कर 200 वर्षी तक गुलाम बनाया उसी तर्ज पर विदेशी ऑनलाइन कंपनिया भारत पर फिर को गुलाम बनाने की रचना कर रही है

शशिप्रताप सिंह ने कहा कि व्यापारी बनिया, गुप्ता, तेली, तमोरी, कबाड़ी, ठेला पटरी, विकलांग, मोदनवाल जायसवाल, अग्रवाल, सभी की रक्षा सुरक्षा करने के लिये इक्वल पार्टी संयुक्त रूप से भामाशाह पार्टी के साथ खड़ी है, प्रदर्शन में मुख्य रूप से संदीप जायसवाल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, दिनेश यादव गायक समेत कई व्यापारी गण मौजूद रहे रहे

More From Author

‘जीना नहीं चाहता…’- मल्लिकार्जुन खड़गे, आखिर क्यों कही ये बात?

पटना वाले खान सर के कोचिंग पर बिहार प्रशासन ने लगा दिया ताला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *