Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीअपर आयुक्त (प्रशासन) मनोज कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए

अपर आयुक्त (प्रशासन) मनोज कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए

मंडलायुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जय प्रकाश पांडेय भी सेवानिवृत्त हुए

सकारात्मक बनो और सकारात्मक सोचो”: मंडलायुक्त

वाराणसी/संसद वाणी : अपने प्रशासनिक दायित्वों का सकुशल निर्वहन करने के उपरांत आज जनपद में अपर आयुक्त (प्रशासन) मनोज कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि काशी में कार्य करना अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने वाराणसी में पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान श्री सिंह के प्रशासनिक क्षमता की तारीफ करते हुए उनके द्वारा सभी कार्यों के सकुशल संपादन तथा वादों के निस्तारण में उनकी क्षमता की तारीफ की। मंडलायुक्त ने प्रशानिक अधिकारी तथा पूर्व में उनके पेशकार रहे श्री पांडेय के द्वारा कमिश्नरी न्यायालय में निभाये गये कर्तव्यों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

मंडलायुक्त ने कहा कि सेवा के दौरान कार्यस्थल पर मिले साथी ही हमारे सुख-दुख के दौरान काम आते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बिना किसी तनाव के स्वतन्त्र मस्तिष्क से कार्य करने हेतु प्रेरित किया इसके लिये उन्होंने सभी को डेली बेसिस पर कार्यों के निष्पादन का तरीका अपनाने को कहा ताकि अगले दिन के लिए कोई पेंडिंग कार्य ना रहे जिससे की तनाव विकसित हो। उन्होंने वाराणसी कमिश्नरी कार्यालय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए खुशनुमा माहौल में कार्य करने को प्रेरित किया।

अन्त में मंडलायुक्त ने सकारात्मक बनो और सकारात्मक सोचो को सभी को अपनाने को कहते हुए सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों को भविष्य के लिये शुभकामनायें प्रेषित कीं तथा उनके स्वस्थ व दीर्घायु रहने की कामना की तथा आगे भी उनको कार्यों के प्रति अपडेट रहने को कहा।

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कमिश्नरी कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभी ने सेवानिवृत्ति पर दोनों लोगों के भविष्य के लिये शुभकामनायें प्रेषित कीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments