बरजी में भी हुआ कम्बल वितरण।
पिंडरा/संसद वाणी : सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेसनर्स एसोसिएशन शाखा वाराणसी के बैनर तले रविवार को गजोखर गांव में असहाय बुजुर्गों को कम्बल वितरित किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहाकि धन की सदगति दान है, दान की सार्थकता उसकी उपयोगिता है। इस रूप उन असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड मे कम्बल देना श्रेयकर है। अपने माता पिता के स्मृति में कम्बल वितरण के दौरान उनके पुत्रों योगेंद्र सिह, रविद्र नाथ सिंह, गुलाब सिंह व अवधेश सिंह द्वारा 251 बुजुर्गों को कम्बल दिया। वितरण समारोह की अध्यक्षता पवन सिंह तथा संचालन राजू सिंह ने किया। कम्बल वितरण के दौरान पेंशन एसो0 के संरक्षक अशोक सिंह, अध्यक्ष, विरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष मदनमोहन श्रीवास्तव, जिलामंत्री अशोक सिंह, मण्डलीय मंत्री राजेश पाण्डेय, प्रांतीय उपा0 श्रीकान्त पाण्डेय, अजय सिंह, आनन्द सिंह, प्रेमकुमार, ओकार नाथ राय प्रमुख रूप से रहे।
वही बरजी गांव में भी दर्ज़नो असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
निःशुल्क कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। प्राधनाध्यापक फौजदार यादव द्वारा ग्रामीण वासियों को निःशुल्क कंबल वितरित के दौरान प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर सरोज, स0 अध्यापक सूबेदार यादव, जयप्रकाश सिंह, भैयालाल यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।