Steroid Side Effects: हर कोई परफेक्ट बॉडी पाना चाहता है. जिसके लिए वह अपने शरीर पर खूब मेहनत करते हैं. कुछ लोग जमकर वर्कआउट करते हैं तो कुछ स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं. लेकिन कुछ कम समय में बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करते हैं. डॉक्टर की मानें तो ज्यादा मात्रा में स्टेरॉयड लेने से हड्डी गलने लगती है. इससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है.
Side Effects Of Steroid: इन दिनों लोगों के बीच बॉडी बनाने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग परफेक्ट बॉडी बनाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग जिम में जमकर वर्कआउट करते हैं, तो कुछ लोग अपनी डाइट को लेकर बदलाव लाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जल्दी बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करते हैं. लोगों के बीच परफेक्ट बॉडी को लेकर कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि लोग स्टेरॉयड्स का सहारा लेकर शॉर्टकट अपनाते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है यह शॉर्टकट आपको भारी पड़ सकता है. बता दें, स्टेरॉयड्स का सेवन आपके सेहत और शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसके अपको केवल एलर्जी ही नहीं बल्कि गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि ज्यादा मात्रा में स्टेरॉयड के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ सकता है. जिसकी वजह से शरीर कैल्शियम बनने के प्रोसेस में दिक्कत आती है और हड्डियां कमजोर होने लगती है और हड्डी गलने लगती है.
फ्रैक्चर होने का खतरा
आयशा हॉस्पिटल के ICU चीफ डॉक्टर शाहिद अख्तर के मुताबिक जब मरीजो की BMD, MRI और X-Ray कराया गया तो उनकी हड्डियां गलने लगी थी. डॉक्टर शाहिद अख्तर ने जानकारी दी कि जब मरीजों की हेल्थ हिस्ट्री की जानकारी ली गई तब मालूम पड़ा उन्होंने भारी मात्रा में स्टेरॉयड का सेवन किया है. हड्डियां कमजोर होने के बाद हड्डी गलने लगती है जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है.
गलने लगती है हड्डी
आयशा हॉस्पिटल के ICU चीफ डॉक्टर शाहिद अख्तर के अनुसार, स्टेज जीरो से स्टेज वन तक लोगों को बीमारी का पता नहीं चला है. लेकिन जब चलने फिरने में मुश्किल शुरू होने की वजह से रिप्लेसमेंट ही एकमात्र का ऑप्शन बच जाता है. ज्यादा समय तक स्टेरॉयड का सेवन करने से हड्डी गल सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.