लोकसभा चुनाव और राम मंदिर निर्माण के बाद से यहां सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि यहां पर लोगों द्वारा जमीन खरीदने की होड़ मच गई है. हर संपन्न परिवार से लेकर बड़े नेता और अधिकारी यहां जमीन खरीदने की ताक में है. वहीं यूपी आवास विकास परिषद यहां 1800 एकड़ में एक टाउनशिप भी बनाने जा रहा है जिसको लेकर जमीन की खरीद ब्रिकी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक अयोध्या धाम में पिछले 7 सालों से सर्किल रेट में बदलाव नहीं किया गया है और यही से एक बड़ा बखेड़ा तक शुरू हो गया है. जिम्मेदार अधिकारियों पर भूमि घोटालों के आरोप में लगे हैं. सर्किल रेट में बदलाव ने किए जाने से अयोध्या वासियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
सर्किल रेट ने बढ़ाए जाने से लेकर यहां के लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. 2021 में यहां के रहने वाले एक शख्स ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अयोध्या के सर्किल रेट बढ़ाए जाने को लेकर याचिका दायर की थी जिस पर यूपी सरकार ने कहा था कि अयोध्या के सर्किल रेट बाजार रेट के बराबर था जिसकी वजह से यहां के सर्किल रेट में कोई बदलाव करना उचित नहीं समझा गया. अब इस खबर पर राजनीति तेज हो गई है.