‘गरीब किसान, चार ठग, कुत्ता, बकरी और खटाखट…’, CM योगी ने ऐसे विपक्ष पर कसा तंज 

CM Yogi Adityanath: विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि कहां गए खटाखट आने वाले एक लाख रुपये के बांड. किसने खाए एक लाख रुपये. कौन हैं वो लोग. सीएम योगी ने विधानसभा में एक किसान और 4 ठगों की कहानी के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा.

CM Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा का सत्र चल रहा है. मॉनसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही है. आज विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक किसान और चार ठगों की कहानी सुनाकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. यूपी में कांग्रेस और सपा ने साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीब महिलाओं को हर साल एक-एक लाख रुपये देने की बात कही थी. इस मुद्दों को उठाकर सीएम योगी ने कहा कि 2027 में खटाखट नहीं सफाचट होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर जनता को भ्रमित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक-एक लाख रुपये देने वाले कहां गए उनसे हिसाब मांगिए. एक लाख रुपये का बांड कहां चला गया. एक लाख रुपये खाने वाले कौन हैं.?

सीएम योगी ने किसान और ठगों की सुनाई कहानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा- “एक गरीब किसान था. वह अपने कंधे पर एक बकरी का बच्चा लेकर जा रहा था. 4 ठगों ने सोचा कि वो किसान से बकरी का बच्चा कैसे छीने. तो चारों अलग-अलग जगह खड़े हो गए. इसके बाद सभी ने उस भोले भाले किसान से कहा कि चचा ये कुत्ते का बच्चा लेकर कहां जा रहे हो. पहले दो को तो किसान ने मना कर दिया. उसने कहा कि ये तो बकरी का बच्चा है.  लेकिन चारों की बात सुनने के बाद उसने भी मान लिया कि उसकी आंखों से गलती हो गई है. वह सच में कुत्ते का बच्चा होगा. किसान ने कुत्ते के बच्चे को पीट दिया.”

2027 में ये होंगे सफाचट

उन्होंने आगे कहा- “खटाखट खटाखट एक लाख का बांड देने वाले कहां गायब हो गए हैं. जवाब क्यों नहीं देते ये लोग. जनता इन्हें 2027 में सफाचट करने वाली है. ये लोग कह रहे थे कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो संविधान समाप्त कर देंगे. अरे इनसे पूछिए संविधान का गला किसने घोटा. मोदी जी दस साल से पीएम हैं. उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का जितना सम्मान किया शायद ही उतना किसी ने किया हो.” 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. सीएम योगी ने विधानसभा में बताया कि भाजपा की मोदी सरकार ने केंद्र और राज्य स्तर पर बाबा साहेब के सम्मान में कहां-कहां स्मारक बनाए हैं.

More From Author

‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया ..’, विधानसभा बोले CM योगी 

फिलिस्तीनी कैदी से रेप और इज़रायल का जवाब, मानवता को भी शर्मसार कर रहे नेतन्याहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *