पिंडरा/संसद वाणी : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पिंडरा प्रखंड की बैठक रविवार को पिंडरा बाजार में हुई। जिसमें संगठन में तेजी लाने व हिंदुत्व के प्रति समाज मे जागरूकता लाने का आह्वान किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री सुशील जी ने कहाकि प्रत्येक घर व गांव में हिंदुत्व की अलख जगाने की जिम्मेदारी का निर्वहन इमानदारी से करने की जरूरत है। इसके लिए संगठन को गतिशील होना हिगी। नए सदस्यों को जोड़ना होगा। जिला व प्रखंड स्तर पर गठन कार्य पूर्ण करने होंगे तथा अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। बैठक के दौरान बजरंग दल के संयोजक गिरधर सेठ ने सभी सदस्यों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। अध्यक्षता विहिप के जिला सहमंत्री चंद्रशेखर सेठ व संचालन गिरधर सेठ ने किया। इस दौरान विभाग संयोजक काशी प्रान्त बजरंग दल के देवेश जी, विहिप के खंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सेठ, वृजेश सोनकर, प्रताप सोनकर, शिवा सेठ, रवि सेठ, विकास, राजन, अमन सिंह, रितेश समेत दर्जनों सदस्य रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here