गणेश उत्सव के दौरान मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटा

पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के सराय गांव स्थित सत्ती माता मंदिर के प्रांगण में गणेश उत्सव के दौरान मनबढ़ों ने लाठी से प्रहार कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। घटना शनिवार की रात्रि की बताई जाती है।


पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ितों ने आरोप लगाया कि औराव निवासी उज्ज्वल राजभर ,विकास राजभर व पंजाबी राजभर समेत एक दर्जन मनबढ़ों ने गणेश उत्सव के दौरान महिलाओं के ऊपर छींटाकशी व अभद्र टिप्पणी की। जिसका कुछ लोगो ने विरोध किया तो लाठी डंडे से उनके ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे शिवम प्रजापति 10 वर्ष निवासी देवराई, तथा सराय निवासी अभिषेक, अनिल चंद्रभान व सक्षम को गंभीर चोट आई। घटना की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुची लेकिन आरोपी भाग गए। पुलिस आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों का उपचार कराया।

More From Author

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत

शारदा यादव हत्या के तीन दिन बाद पहुंचे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *