आज होगा राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार, शहर का रूट डायवर्ट, यहां देखें डायवर्जन प्लान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार गुरुवार को हो रहा है। इस दौरान शहर में वीवीआईपी गतिविधि और भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। एसपी धर्मवीर सिंह और एएसपी ट्रैफिक शिवाज केएम ने बताया कि डायवर्जन प्लान के अनुसार, लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य-सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार गुरूवार को हो रहा है। शहर में वीवीआईपी एक्टिविटी और भीड़ को देखते हुए पूरे शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। अचलेश्वर चौराहा से मेडिकल चौराहा तक का मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गुरुवार को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी निषेध रहेगा।

एसपी धर्मवीर सिंह और एएसपी ट्रैफिक शिवाज केएम ने बताया कि डायवर्जन प्लान के मुताबिक लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही रानी महल के ललितपुर गेट से लेकर मेडिकल चौराहा तक वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए करीब 2000 जवान तैनात किए जाएंगे।

अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन प्लान

भिंड और मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन

लक्ष्मणगढ़ से बेहटा चौकी, बढ़ागांव पुल, आमी एरिया, 6 नंबर चौराहा होकर शहर में प्रवेश करेंगे।

एयरपोर्ट से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फूलबाग की ओर जाने वाले वाहन

एयरपोर्ट तिराहा से रॉन्ग साइड होकर डोडी नगर गेट नं-2 से चावला मार्केट, कोठारी मार्केट, यादव धर्मकांटे होते हुए मल्लगढ़ा से चार शहर का नाका तक पहुंचेंगे।

लश्कर क्षेत्र, फूलबाग, बस स्टैंड से भिंड जाने वाले वाहन

महाराजा गेट, सूर्यनमस्कार तिराहा, इंद्रमणि नगर, 7 नंबर चौराहा, 6 नंबर चौराहे से बढ़ागांव पुल होते हुए लक्ष्मणगढ़ जाएंगे।

मुरैना से आने वाले वाहन

गोले का मंदिर, रेलवे स्टेशन, महाराज बाड़ा जाने वाले वाहन अटल द्वार, जलालपुर चौराहा, मल्लगढ़ा चौराहा, हजीरा होकर पहुंचेंगे।

मुरैना को जाने वाले वाहन

पड़ाव, फूलबाग से गोले का मंदिर होकर मुरैना जाने वाले वाहन एलएनआईपीई के सामने तानसेन आरओबी से हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, मल्लगढ़ा होकर जाएंगे।

मुरार की ओर से भिंड, मुरैना व मालनपुर की तरफ जाने वाले वाहन

6 नंबर चौराहा से आर्मी एरिया, बढ़ागांव हाइवे होकर जा सकेंगे।

यहां बनी हैं पार्किंग

ग्वालियर शहर-देहात से आने वाले वाहन

भगवत सहाय सभागार

जीवायएमसी

उत्सव वाटिका

परिणय वाटिका

चेंबर ऑफ कॉमर्स

जीवाजी क्लब गेट नंबर-2

एमएएफ ग्राउंड

झांसी, दतिया एवं डबरा से आने वाले वाहन

जीवाजी क्लब गेट नंबर-3

बंधन वाटिका चेतकपुरी

तोरण वाटिका

गुना और शिवपुरी से आने वाले वाहन

ओफो की बगिया

मराठा बोर्डिंग

राजपूत बोर्डिग

गिर्राज मंदिर मल्टीलेवल पार्किंग

राजीव प्लाजा पार्किंग

भिंड और मुरैना से आने वाले वाहन

फूलबाग मैदान

More From Author

आज होगी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सुनवाई, केजरीवाल अमृतसर में करेंगे रोड शो, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें बड़ी खबरें 

बीएचयू कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष प्रो0 ओम शंकर पाँच दिन से आमरण अनशन पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *