वाराणसी/संसद वाणी : नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने 0.3 भाजपा सरकार की पहली बजट को असन्तोष बजट कहा शशिप्रताप सिंह ने कहा कि जन गण की धरती पर जन गण का बजट नही यह भाजपा के मन की बजट है
0.3 भाजपा का बजट जनता को स्वीकार नही, जिसमे खाली पड़ी सरकारी नौकरी का जिक्र नही, बेरोजगारी कम करने के रास्ते नही, महंगाई पर लगाम कसने की बात नही, मजदूरों को 365 दिन काम की गारंटी नही, टूरिज्म को बढ़ाने के लिये कोई उपाय नही, इनकम टैक्स की स्लैब को बढ़ाने का जिक्र नही, इस बजट को थर्ड क्लास बजट कहा जाये , यह बजट आम लोग के लिये असन्तोष की बजट है|