Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीइनरव्हील स्पार्कलिंग स्टार की प्रसिडेंट संजना अग्रवाल व सेक्रेटरी आशी सरावगी ने...

इनरव्हील स्पार्कलिंग स्टार की प्रसिडेंट संजना अग्रवाल व सेक्रेटरी आशी सरावगी ने कार्यभार संभाला

वाराणसी/संसद वाणी : इनरव्हील क्लब आफ स्पार्कलिंग स्टार का पदग्रहण समारोह श्रावण मास के दूसरे दिन मंगलवार सिगरा स्थित होटल कैस्टिलो में समपन्न हुआ। इस मौके पर प्रसिडेंट संजना अग्रवाल व सेक्रेटरी आशी सरावगी सहित सत्र 2024-25 के लिये कार्यभार सम्भाला।

इस मौके पर स्मिता फाउण्डेशन की दो छात्राओं साईकिल, मातृ मन्दिर कन्या गुरुकुल रामापुरा की दस छात्राओं को खाद्यान्न, दैनिक उपयोग का सामान व वाटर प्युरिफायर सहित महिलाओं और युवतियों को सहयोग कर प्रोत्साहित करते हुए टैबलेट व लिम्ब प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि आशा अग्रवाल (डिस्ट्रिक चेयरमैन) एवं डा.अनुराधा भाटिया (डिस्ट्रिक आई.एस.ओ) द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं बालिका प्रन्या एवं वरूषका द्वारा श्री गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुआ। इसीक्रम में मातृ मन्दिर कन्या गुरुकुल रामापुरा, लक्सा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

जिसके बाद प्रसिडेंट वर्तिका अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘‘इनरव्हील क्लब’’ सेवा एवं सहचर्य की अतंराष्ट्रीय एवं गैरसरकारी स्वयंसेवी संस्था है। जो सदस्यों के आपसी सहयोग से अग्रसर है और समय समय पर समाज में सेवा एवं सहयोग के कार्य करती है। कभी शिक्षा के क्षेत्र में, कभी निराश्रितों का सहयोग करके, तों कभी महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि आशा अग्रवाल (डिस्ट्रिक चेयरमैन) ने कहा कि ‘‘जरूरतमंदों की सेवा उनका सहयोग कर हम उनके जीवन में मुस्कुराहट बांट सकते है, खुशियां ला सकते है और यही एक सफल राह है जिसके पथिक बनकर हम अपने छोटे छोटे प्रयासों से समाज को बदल सकते है। हम समाज में खुशहाली बांटकर ही अपने और अपने परिवार के लिए सबसे बहुमूल्य धन आशीष, आत्मिक शान्ति, सफलता को अर्जित कर सकते है।

क्लब की सचिव दिव्या अग्रवाल द्वारा सत्र 2023-24 का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद सत्र 2024-25 के लिये निर्वाचित प्रसिडेंट संजना अग्रवाल व सेक्रेटरी आशी सरावगी ने अपनी टीम के साथ पदभार ग्रहण किया। इस मौके प्रसिडेंट वर्तिका अग्रवाल (सत्र 2023-24) ने निर्वाचित प्रसिडेंट संजना अग्रवाल (सत्र 2024-25) को कालर पहनाकर क्लब के नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी। जिसके बाद निर्वाचित प्रसिडेंट संजना अग्रवाल ने आगामी सत्र 2024-25 के लिये प्रोजेक्ट की जानकारी दी।

कर्यक्रम का संचालन गुंजा एवं धन्यवाद ज्ञापन मानसी अग्रवाल ने किया। इस दौरान वर्तिका, दिव्या, मानसी, संजना, भव्या, नंदिता, रूपिका, स्वाति, अनुजा, सुरभि मोदी प्रमुख रूप से मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments