विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को बड़े हीं हर्षो उल्लास के साथ मानाया गया,दुल्हन की तरह सजाया गया थाना आकर्षक रंग-बिरंगे गुब्बारो व झालर पत्तियों के साथ तरह-तरह के खिलौनो से आकर्षक झांकिया सजाई गयी।थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दूबे के नेतृत्व में इस बार कुछ अलग हीं दिखा थाने पर श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी का उत्स्व थाने के सभी स्टॉप गण व सभी चौकी प्रभारी उपस्थित रहें |क्षेत्र के सम्भात लोग और पत्रकार, प्रधान उपस्थित रहें व थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दूबे सभी थाने पर आये हुए लोगों का जाकर जाकर स्वागत व अभिनन्दन किया और साथ में हीं पूर्व थाना प्रभारी रहें अतुल कुमार सिंह का भी स्वागत किया गया |लोगों में इस बार बड़ी हीं खुशी का माहौल देखा गया व थाना प्रभारी की चर्चा भी रही कि इस बार भब्य रूप में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी साथ हीं साथ भोजन का भी प्रबंध किया गया था अनेक प्रकार के स्वादिस्ट पकवान भी बनाये गये थे जिसकी जिम्मेदारी कांस्टेब अमित कुमार सिंह कों सौपी गईं थी |थाना परिषद के सभी स्टॉप व प्रभारी द्वारा हर कीर्तन भजन किया गया | भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय रात्रि में दर्शन पूजन कर सोहर गीत गाया गया |